18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आका कंपनी के मजदूरों की भूख हड़ताल आज से

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के आका कंपनी में कार्यरत राजकुमार साव व छोटेलाल मंडल ने अपनी मांगों को लेकर 27 मई से कंपनी के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न कंपनियों के मजदूरों की हड़ताल बुधवार से जारी है. अब उन्होंने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने […]

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के आका कंपनी में कार्यरत राजकुमार साव व छोटेलाल मंडल ने अपनी मांगों को लेकर 27 मई से कंपनी के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न कंपनियों के मजदूरों की हड़ताल बुधवार से जारी है. अब उन्होंने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है.
उल्लेखनीय है कि मजदूर कंपनी द्वारा गेट पास रद्द करने की धमकी दिये जाने से आक्रोशित है. इस संबंध में श्री साव ने बताया कि वे लोग पे स्लिप के आधार पर मानदेय की मांग कर रहे है, मगर कंपनी इससे इनकार कर रही है. उल्लेखनीय है कि यह मामला दो वर्ष से लंबित है और उनका 27 माह का मानदेय बकाया है.
भूख हड़ताल की सूचना से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त कोडरमा को भी दी गयी है, जबकि इसकी प्रतिलिपि मुख्य अभियंता डीवीसी, एसपी कोडरमा, सहायक कमांडेंट सीआइएसएफ, आका कंपनी, एसडीओ कोडरमा, सिविल सर्जन कोडरमा व थाना प्रभारी जयनगर को दी गयी है. हड़ताल में राजकुमार साव, छोटेलाल मंडल, रामचरित्र राणा, राजन कुमार यादव, उमाशंकर पासवान, बहादुर यादव, विश्वकर्मा पासवान, गंगाधर पासवान, जितेंद्र यादव, इम्तियाज अंसारी, सुनील यादव, सुरेश यादव, मुकेश साव शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें