Advertisement
कोडरमा : अभ्रक खदान में चाल धंसी, तीन मरे
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा स्थित लोमचाची में अवैध अभ्रक खदान में ढिबरा चुनने के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकाें में चरखा सिंह, कारू महतो व लालो यादव एक ही गांव ढेबुआडीह के रहनेवाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिट्टी में दबे दो लोगों के […]
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा स्थित लोमचाची में अवैध अभ्रक खदान में ढिबरा चुनने के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकाें में चरखा सिंह, कारू महतो व लालो यादव एक ही गांव ढेबुआडीह के रहनेवाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिट्टी में दबे दो लोगों के शव को खुद से निकाल कर जला दिया, जबकि एक व्यक्ति का शव पुलिस ने 36 घंटे के बाद निकाला. इस संबंध में कोडरमा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
जेसीबी से घटनास्थल पर हुई खुदाई
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम ढेबुआडीह निवासी चरखा सिंह, कारू महतो व लालो यादव हर दिन की तरह वन क्षेत्र में बंद पड़ी अभ्रक खदान में माइका चुनने गये थे. इसी दौरान चाल धंसने से तीनों उसमें दब गये. सूचना पर पहुंचे आसपास गांव के लोगों ने किसी तरह चरखा सिंह व कारू महतो के शव को देर रात को ही निकाल लिया, पर लालो यादव के शव को नहीं निकाल सके. सूचना पर देर रात वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, पर लौट गये.
रविवार सुबह नौ बजे कोडरमा थाना प्रभारी केपी यादव व फॉरेस्टर रामनारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को सिर्फ दो -तीन साइकिल वहां पड़ी मिली. पुलिस ने सूचना के अनुसार ढेबुआडीह गांव में जाकर लोगों से पूछताछ की. बाद में लालो यादव के परिजनों ने घटना के संबंध में बताया. इसके बाद जेसीबी से घटनास्थल पर खुदाई शुरू की गयी. सोमवार सुबह करीब छह बजे लालो यादव का शव निकाला जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement