Advertisement
फिर शुरू हुआ कोयला का गोरखधंधा
गझंडी स्टेशन एक बार फिर चर्चा में , दिन-दहाड़े रेलवे को चूना लगा रहे माफिया रेलवे व आरपीएफ के कुछ कर्मियों के संरक्षण में बेधड़क शुरू चोरी का खेल कोडरमा : धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा स्टेशन के आगे स्थित गझंडी स्टेशन एक बार फिर चर्चा में है. यहां पर वर्षों से हो रही रेलवे के […]
गझंडी स्टेशन एक बार फिर चर्चा में , दिन-दहाड़े रेलवे को चूना लगा रहे माफिया
रेलवे व आरपीएफ के कुछ कर्मियों के संरक्षण में बेधड़क शुरू चोरी का खेल
कोडरमा : धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा स्टेशन के आगे स्थित गझंडी स्टेशन एक बार फिर चर्चा में है. यहां पर वर्षों से हो रही रेलवे के कोयला की चोरी करने का धंधा पिछले करीब एक वर्ष से तो थमा था, लेकिन यह गोरखधंधा इस स्टेशन पर एक बार फिर शुरू होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार रेलवे के कुछ कर्मियों व आरपीएफ के कुछ कर्मियों के संरक्षण में कोयला चोरी धड़ल्ले से हो रही है. यहीं नहीं कोयला की चोरी व्यापक स्तर पर की जा रही है.
इसको लेकर गझंडी स्टेशन पर एक बार फिर कोयला माफिया सक्रिय हो गये हैं. ये माफिया ही कुछ युवकों, महिलाओं के सहारे कोयला लदी मालगाड़ी स्टेशन पर रुकने के बाद इससे कोयला उतारना शुरू करवाते हैं. वह भी दिन दहाड़े. पिछले वर्ष मीडिया में आयी लगातार खबरों के बाद रेल प्रशासन ने कोयला चोरी को लेकर सख्ती बरत इस धंधे पर रोक लगायी थी.
प्रभात खबर ने कोयला चोरी में आरपीएफ की मिलीभगत का खुलासा किया था, तो कमांडेंट ने तीन आरपीएफ कर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया था. इसके कुछ माह तक इस स्टेशन पर पूरी तरह कोयले की चोरी बंद रही. इसके बाद बीच-बीच में रात के समय में कोयला चोरी की सूचनाएं सामने आती रही और कोडरमा आरपीएफ की ओर से कार्रवाई भी की जाती रही, लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार कोयला चोरी दिन के उजाले में ही शुरू हो गया है.
गुरुवार की सुबह को भी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारा गया. ज्ञात हो कि इस स्टेशन पर कोयला चोरी करने का धंधा वर्षों पुराना है. इस धंधे से जुड़े लोगों की पैठ है कि वे कोयला लदी मालगाड़ी को यहां आधा से एक घंटा तक रुकवाते हैं और बेधड़क कोयला की चोरी करवाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement