Advertisement
विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर हुए कई कार्यक्रम
सतगावां : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान, क्रेज रांची व क्रय कोलकता के संयुक्त तत्वावधान में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय चले, चलायें अभियान 2016 के तहत कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर काॅलोनी गजहड़ में अभिभावक बैठक, साफ-सफाई, हाथ धुलाई कराने के साथ ही प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके अलावा अभियान […]
सतगावां : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान, क्रेज रांची व क्रय कोलकता के संयुक्त तत्वावधान में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय चले, चलायें अभियान 2016 के तहत कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर काॅलोनी गजहड़ में अभिभावक बैठक, साफ-सफाई, हाथ धुलाई कराने के साथ ही प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके अलावा अभियान के तहत विद्यालय में 11 बच्चों का नामांकन कराया गया.
वहीं विद्यालय में वर्ग पांच से उत्तीर्ण 10 बच्चों को विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इधर, संस्थान के प्रयास से स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाब में आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के 10 बच्चों का नामांकन कक्षा छह में कराया गया. बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही अभिभावकों को बताया गया किअपने बच्चे को प्रत्येक दिन विद्यालय अवश्य भेजें.
नामांकन अभियान में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गुरूदयाल बिरहोर, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष राधे बिरहोर, प्रधानापध्यापक बृजमोहन प्रसाद यादव, सहायक शिक्षक मान सिंह पासवान, संस्थान के समन्वयक निर्भय कुल,उत्प्रेरक जोसफिन एक्का, विपिन रविदास, सरयू पासवान, सेविका पिंकी बिरहोरिन व अन्य मौजूद थे.
समन्वयक निर्भय कुल ने बताया कि बिरहोर समुदाय को यहां तक पहुंचाने के लिए संस्थान वर्ष 1999 से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है. इसका परिणाम आज स्पष्ट दिखने लगा है. इसी कड़ी में विजय बिरहोर व सुरेंद्र बिरहोर को संस्थान गोद लेकर उच्च शिक्षा पूरा करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement