थाना से आधा किमी दूर हुई वारदात
करीब साढ़े चार लाख रुपये के सामान उठा ले गये चोर
चौपारण : थाना से मात्र आधे किलोमीटर की दूरी पर जीटी रोड स्थित चार दुकानों का शट्टर का ताला तोड़कर चोर करीब साढ़े चार लाख रुपये का समान चुरा ले गये. घटना बुधवार रात की है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकानदार गुरुवार को सुबह दुकान के पास पहुचे. उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का लॉक टूटा हुआ है और दुकान में रखे सारे समान गायब हैं. सूचना पाते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
किस दुकान से कितने की चोरी: ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक धर्मेद्र कुमार ने बताया कि उसके दुकान से करीब एक लाख 50 हजार रुपये के समान की चोरी हो गयी. जबकि महालक्ष्मी मोबाइल से करीब दो लाख 50 हजार, प्रियांशु मोबाइल से 48 हजार रुपये के समान की चारी हुई है.
चोर डेली मार्केट के फल विक्रेता महेंद्र लाल गुप्ता के दुकान का भी ताला तोड़ कर दो हजार रुपया का फल चुरा ले गये. इस संबंध में चारों भुक्तभोगी धर्मेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार, एवं प्रिंयक कुमार ने थाना में अलग -अलग आवेदन दिया है. पुलिस चोरों को धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है.
चार दिनों में चोरी की दूसरी घटना : चौपारण में चार दिनों के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है. 5 जनवरी की रात चोरों ने आई अस्पताल एवं नव भारत जागृति केंद्र के कार्यालय में धावा बोल कर गोदरेज के अंदर रखे एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिया था. लुटेरों ने तीन रात्रि प्रहरियों का बंधक बनाकर जमकर पिटाई की थी. इस घटना का उद्भेदन हो भी नहीं सका है.