23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फल जारी हो, नहीं तो आंदोलन : एसएफआइ

कोडरमा : एसएफआइ की बैठक रामलखन सिंह यादव कॉलेज में मुकेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि इस कॉलेज को स्थायी संबद्धता देने के मामले में हो रही राजनीति के कारण छात्रों का परीक्षा फल विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने […]

कोडरमा : एसएफआइ की बैठक रामलखन सिंह यादव कॉलेज में मुकेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि इस कॉलेज को स्थायी संबद्धता देने के मामले में हो रही राजनीति के कारण छात्रों का परीक्षा फल विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यदि परीक्षाफल प्रकाशित नहीं करना था, तो परीक्षा का आयोजन क्यों हुआ. विश्वविद्यालय व कॉलेज के बीच प्रशासनिक कार्यो का निबटारा कर परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करें. उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य खतरे में है और चुनाव में बिजली, पानी के साथ शिक्षा की बात करने वाले जनप्रतिनिधि खामोश हैं.

जिला सचिव रवि पासवान ने कहा कि छात्र अपना भविष्य बचाने के लिए कानून के प्रावधान राइट ऑफ डिफेंस के तहत आंदोलन करेंगे. निर्णय लिया गया कि दस जनवरी को कुलपति से मिलेंगे.

11 जनवरी से इस मामले को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा शीघ्र रिजल्ट नहीं प्रकाशित होने पर पुतला दहन, धरना प्रदर्शन तथा भूख हड़ताल का निर्णय जिला कमेटी की बैठक में लिया जायेगा.

मौके पर बासुदेव साव, द्वारिका राम, मनीष सोनी, रवि कौशल, मनीष सिंह, सूरज कुमार, चांदनी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूर्णिमा सिंह, अफसाना खातून, साइस्ता परवीन, अनिता कुमारी, ओमप्रकाश, रजिया, पप्पू, नसीम, राजकुमार, प्रदीप आदि मौजूद थे.

हड़ताल की : कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य एनआरएचएम के अनुबंध कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के एनआरएचएम अनुबंधित कर्मचारी गुरुवार हड़ताल पर रहे. इसमें डीपीएमयू यूनिट के कर्मियों के अलावा अन्य कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें