Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, रोड जाम
चंदवारा : थाना क्षेत्र के उरवां मध्य विद्यालय के समीप बरही की ओर से आ रहे ट्रक (जेएच05क्यू-2807) ने स्कूल के निकट खड़े उरवां निवासी मुंशी राणा को अपनी चपेट में ले ली. घटनास्थल पर ही मुंशी राणा की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने रांची -पटना रोड को जाम कर […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र के उरवां मध्य विद्यालय के समीप बरही की ओर से आ रहे ट्रक (जेएच05क्यू-2807) ने स्कूल के निकट खड़े उरवां निवासी मुंशी राणा को अपनी चपेट में ले ली. घटनास्थल पर ही मुंशी राणा की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने रांची -पटना रोड को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग की.
जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच कर बीडीओ सुनीला खलको, सीओ नंद राम व थाना प्रभारी वकार हुसैन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बीडीओ सुनीला खलको ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये नकद, एक इंदिरा आवास आैर कन्यादान योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.
मातम में बदला शादी का माहौल : सड़क दुर्घटना में मारे गये मुंशी राणा की पुत्री की शादी 18 अप्रैल को होनी थी. परिवार सहित सभी रिश्तेदार शादी की तैयारी में लगे थे. घर में शादी का माहौल था. इस दुर्घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement