जयनगर : कोडरमा के एसपी हेमंत टोप्पो मंगलवार को नये रूप में नजर आये. उन्होंने शिक्षक बन कर बच्चों को पढ़ाया. जयनगर के लोहाडंडा के जंगल में बसे बिरहोरों के बीच एसपी कंबल बांटने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक पेड़ के नीचे बिरहोर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
गुरु गोविंद सिंह की जयंती के दिन सरकारी छुट्टी होने के बावजूद अभियान विद्यालय के बच्चे पढ़ रहे थे. एसपी ने स्लेट लेकर बच्चों को 15 मिनट तक क, ख, ग, घ पढ़ाया. उन्होंने बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक राकेश त्रिवेदी से भी बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा.
बिरहोरों ने रखीं समस्याएं : इस मौके पर बिरहोरों ने एसपी को समस्याओं से अवगत कराया.
बिरहोरों ने कहा कि कई बार प्रखंड प्रशासन से इंदिरा आवास की मांग की, मगर आज तक उन्हें आवास नहीं मिला. बिरहोरों ने कहा कि टोला के दोनों तरफ पुल तो बनाये गये हैं, मगर टोला तक आने के लिए सड़क नहीं है.
ऐसे में यह पुल व्यर्थ साबित हो रहा है. बिरहोरों ने वहां स्थित जल स्नेत को दिखाते हुए कहा कि वे लोग इस नाला का पानी पीते हैं, चापानल तक नहीं है. चिकित्सा सुविधा का भी अभाव है. एसपी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.