हीरोडीह स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव
– राजेश सिंह –
जयनगर : धनबाद-गया रेल खंड स्थित हीरोडीह स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां शौचालय, प्लेटफॉर्म, पेयजल व ओवरब्रिज का अभाव है. अप व डाउन लाइन पर चापानल तो लगे हैं, मगर खराब है.
शौचालय के अभाव में पुरुष यात्री तो अपनी समस्या का जैसे-तैसे समाधान कर लेते हैं, मगर महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि इस स्टेशन रेलवे को प्रतिमाह टिकट से 1.20 लाख रुपये राजस्व प्राप्त होता है. त्योहार के दौरान टिकटों की बिक्री और भी बढ़ जाती है.
यहां ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण आसपास के गांव रेभनाडीह, हिरौडीह व कंद्रापडीह के लोगों को रेल लाइन पार करने में काफी परेशानी होती है. कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय रेलवे लाइन के उस पार है, जबकि प्राथमिक विद्यालय लाइन के इस पार है.
ऐसे में स्कूल के समय कोई भी मालगाड़ी के लूप लाइन में खड़ी होने पर विद्यार्थियों को परेशानी हो जाती है. यहां इंटरसिटी एक्सप्रेस अप व डाउन, इएमयू अप व डाउन तथा आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर अप व डाउन का ठहराव है. इससे हिरोडीह, रेभनाडीह, कोसमाडीह, पहाड़पुर, कंद्रापडीह, गम्हरबाद, गोदखर, कटहाडीह तथा कोडरमा प्रखंड के चिगलाबर, सोंदेडीह आदि गांव के लोग प्रतिदिन यात्र करते हैं.
यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की मांग : मुखिया सुरेंद्र प्र यादव, पंसस अर्जुन चौधरी, पूर्व मुखिया बासुदेव यादव, प्रकाश यादव, महादेव यादव, यमुना यादव, अरविंद यादव व झाविमो नेता मनोहर मोदी ने रेलवे बोर्ड से यहां यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.