18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशाला

डोमचांच :सी एम उवि डोमचांच में विद्यालय चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य शांति प्रिया, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सत्य नारायण यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पी मिश्रा, एडीपीओ नलिनी रंजन, बीडीओ नारायण राम, मुखिया राजेंद्र मेहता व सुशीला देवी थी. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया ने विद्यालय […]

डोमचांच :सी एम उवि डोमचांच में विद्यालय चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य शांति प्रिया, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सत्य नारायण यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पी मिश्रा, एडीपीओ नलिनी रंजन, बीडीओ नारायण राम, मुखिया राजेंद्र मेहता व सुशीला देवी थी. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षक के अभाव में एक की कक्षा में दो तीन कक्षाओं के बच्चे पढ़ते है. जिससे पढ़ाई बाधित होती है.
उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ायें. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में करा कर सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ लें. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि नामांकन के मामले में कोडरमा पूरे झारखंड में दूसरे स्थान पर है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय जाकर गुणवतापूर्ण शिक्षा दें. बीडीओ नारायण राम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मवि डोमचांच मॉडल स्कूल में चयनित है. इसके अलावा अन्य चार विद्यालयों को मॉडल बनाना है. मौके पर रिसोर्स शिक्षक विकास यादव, बाल मुकुंद ब्रह्मचारी, प्रमोद कुमार, भोलापांडेय, तूलक कुमार, आदर्श कुमार पासवान, लक्ष्मण चंद्रवशी, अब्दुल समद, अजय दास, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें