Advertisement
प्रसव के बाद महिला की मौत
सतगावां : प्रखंड के ग्राम पंचायत शिवपुर की पहाड़ सिंह खैरा गांव की रहनेवाली महिला की प्रसव के बाद मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं मिली, इसलिए महिला को […]
सतगावां : प्रखंड के ग्राम पंचायत शिवपुर की पहाड़ सिंह खैरा गांव की रहनेवाली महिला की प्रसव के बाद मौत का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं मिली, इसलिए महिला को घर ले आये थे. महिला की मौत से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं. हालांकि डाॅक्टरों के अनुसार इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार सीमा देवी (पति- गौरेलाल राजवंशी) को गुरुवार की सुबह चार बजे संस्थागत प्रसव के लिए सहिया उमा देवी ममता वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी थी. महिला ने सामान्य प्रसव से 4:50 बजे एक बच्चा को जन्म दिया. पुन: पीड़ा होने पर 8:30 बजे उसने दूसरे बच्चे को जन्म लिया. एएनएम सरिता कुमारी ने बताया कि प्रसव के दौरान महिला सामान्य थी. इसके बाद लगभग नौ बजे वह बेहोश हो गयी.
उसका ब्लड प्रेशर कम देख कर उसे कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इधर, परिजनों की मानें, तो समय पर वाहन नहीं मिलने व पैसे की कमी के कारण वे लोग महिला को वापस घर ले आये. घर में रात को महिला की हालत गंभीर होने से उसकी मौत हो गयी. नियमानुसार प्रसव के बाद 48 घंटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ठहराव के बाद ही मरीज को छुट्टी देनी होती है. हालांकि यहां महिला को रेफर किया गया था. ऐसे में उसे सदर अस्पताल भेजने की जिम्मेवारी सभी की थी, इसका पालन नहीं किया गया.
रेफर किया, तो घर ले गये
इस संबंध में पूछे जाने पर डाॅ पंकज कुमार ने कहा कि रेफर करने के बाद भी परिजन महिला को घर लेकर चले गये, जिससे महिला की हालत बिगड़ी व मौत हो गयी. अस्पताल में वाहन उपलब्ध था.
वाहन की कोई कमी नहीं है : सीएस
सिविल सर्जन डा मधुबाला राणा ने बताया कि सतगावां में विभाग का एक एंबुलेंस है. शनिवार को सांसद मद से एक व एंबुलेंस सतगावां को मिलेगा. वाहन की कमी नहीं है. परिजन महिला को सदर अस्पताल लाने की बजाय घर ले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement