आसपास के कई पेड़ भी झुलसे, घटना के बाद पुलिस दिखी तत्पर
दो ट्रेलरों के बीच हुई टक्कर के बाद लगी भीषण आग
कोडरमा : रांची-पटना रोड पर घाटी क्षेत्र में आये दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन तिलैया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण दिग्थू के पास मंगलवार तड़के चार बजे हुए दर्दनाक हादसे की खबर सुन हर किसी का दिल दहल उठा.
सुबह में हुई हादसे की खबर आग की तहर पूरे शहर में फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बचाव कार्य में तिलैया पुलिस के अलावा पैंथर जवान व दमकल विभाग के कर्मी पूरी तरह तत्पर नजर आयें. बताया जाता है कि घटनास्थल पर हल्का तीखा मोड़ होने के कारण सामने के वाहन का पता नहीं चला, ऐसे में अनियंत्रित ट्रेलर एक-दूसरे से टकरा गये. इसके बाद एक वाहन की टंकी फट गयी और उसका तेल पूरी तरह सड़क पर फैल गया. इस बीच एक वाहन की बैटरी से चिंगारी निकली और आग पकड़ लिया.
देखते ही देखते दोनों वाहन जलने लगे. वाहन में बुरी तरह फंसे चालक निकल नहीं पाये.
आग तेजी से फैला उप चालकों ने बचने का प्रयास करते हुए गाड़ी से छलांग लगा दी. एक उप चालक जब निकलने का प्रयास कर रहा था, तभी एक और टंकी फटी और आग ने उसे भी लपेट में ले लिया इससे वह ज्यादा जल गया, जबकि दूसरा उप चालक कम झुलसा है.
यही नहीं आग की लपटों से आसपास के पेड़ भी झुलस गये. आग की लपटें पास के अन्नूपर्णा होटल व अन्य जगहों पर खड़े वाहनों तक पहुंच रही थी, इन वाहनों को आनन-फानन में हटाया गया. घटना के बाद मौके पर तिलैया पुलिस डटी रही. दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाया, तो पुलिस कर्मियों ने किसी तरह
शवों को निकाला. एक का शव तो बुरी तरह जल चुका था. इसके बाद क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क पर से हटाया गया.
ढाब में स्कार्पियो पलटा, डीएसपी का भाई घायल
इधर, डोमचांच-सतगावां सड़क के ढाब थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक स्काॅर्पियो पलट गयी. इससे स्काॅर्पियो पर सवार 25 वर्षीय अभिषेक कुमार (पिता- मोती चौधरी, निवासी परसाबाद जयनगर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य सवार लोगों को हल्की चोटें आयी. घायल अभिषेक रांची एसटीएफ में तैनात डीएसपी अविनाश कुमार के सगे भाई हैं.
बताया जाता है कि एक दोस्त की शादी के बारात में शामिल होकर सभी लोग स्काॅर्पियो से अकबरपुर बिहार से सतगावां के रास्ते लौट रहे थे. खेरेड़वा मोड़ से ढाब जंगल के बीच घाटी में उक्त स्काॅर्पियो पलट गयी. अभिषेक परसाबाद में ही निजी स्कूल चलाते हैं. घायल अभिषेक को ढाब थाना प्रभारी मो शाहिद रजा व अन्य लेकर तिलैया के निजी क्लीनिक पहुंचे. यहां घटना की सूचना के बाद डीएसपी अविनाश कुमार भी पहुंचे थे. प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक को रांची रेफर कर दिया गया.
इसलिए होते हैं हादसे
रांची-पटना रोड एनएच के अधिकतर घाटी वाले हिस्से व तीखे मोड़ पर वाहन चालकों को सावधान करने के लिए कोई इंडिकेशन बोर्ड सही से नहीं लगा है.नये वाहन चालकों को तीखे मोड़ की जानकारी नहीं होती.एनएच सड़क के अलावा अन्य सड़क पर वाहनों के परिचालन को लेकर गति सीमा का भी निर्धारण सही तरीके से नहीं है.