Advertisement
जमीन है नहीं, बनायेंगे बकरी शेड
बदहाली. पांच परिवार अब तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित सरकार गांवों की स्थिति बदलने के लिए कई योजनाएं बनाती हैं, पर उसका लाभ आमलोगों तक पूरी तरह पहुंच नहीं पाता है. बड़ी योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही सवालों में घिर जाती है. नया मामला राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना बनाओ अभियान […]
बदहाली. पांच परिवार अब तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित
सरकार गांवों की स्थिति बदलने के लिए कई योजनाएं बनाती हैं, पर उसका लाभ आमलोगों तक पूरी तरह पहुंच नहीं पाता है. बड़ी योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले ही सवालों में घिर जाती है. नया मामला राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना बनाओ अभियान का है. अभियान के तहत ऐसे परिवार के लिए बकरी शेड निर्माण की योजना चयनित की गयी है, जिसके पास एक इंच जमीन नहीं है.
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पंचायत डंडाडीह में पिछले 30 वर्षों से रह रहे पांच वंचित परिवारों के तीस सदस्यों को आज तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं. आज की तारीख में भी इस परिवार का नाम वंचित परिवारों की सूची में दर्ज है. फिर भी यह परिवार सरकारी लाभ से वंचित है.
स्थिति यह है कि इस बार योजना बनाओ अभियान के तहत इन परिवारों को बकरी शेड की स्वीकृति मिली है, मगर उसे बनाने के लिए उनके पास एक इंच जमीन नहीं है. इस परिवार के एक सदस्य केदार रजक ने बताया कि सुविधा के नाम पर उनका सिर्फ राशन कार्ड बना है. मगर क्या सिर्फ अनाज से गुजरा होगा. इसे पकाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग दिहाड़ी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं.
अंजु देवी ने कहा कि हमलोग पीने का पानी लाने के लिए दूसरे टोले में जाते हैं, जबकि नहाने व कपड़ा धोने के लिए गांव के किनारे बने तालाब पर जाते हैं. सुरेंद्र पासवान, मुनिलाल पासवान, प्रकाश रजक, लक्ष्मण पासवान आदि ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं इन तक पहुंचे, इससे पहले बिचौलियें इसे उड़ा लेते हैं. वंचितों ने बताया कि वे लोग तीस वर्षो से इस गांव में सपरिवार वर्षों पूर्व बनाये गये दूसरे की इंदिरा आवास मे रहते हैं. आज तक उन्हें अपना इंदिरा आवास नहीं मिल पाया है.
उल्लेखनीय है कि यह परिवार आज की तारीख में ईंट के टुकड़ों की दीवार व फुस की छत के नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं. स्वच्छता अभियान व खुले में शौच से मुक्त क्षेत्र बनाने का अभियान भी विफल नजर आता है. इस टोला में रह रहे लोगों के लिए शौचालय कि व्यवस्था नहीं है.
डंडाडीह के पंसस महावीर यादव ने वंचित परिवार की समस्याओं को गत दिनों प्रखंडस्तरीय पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में ठाया था. डंडाडीह पहुंचे इस प्रतिनिधि को उन्होंने बताया कि फिलहाल यह परिवार जहां रह रहा है. उसके आस पास कई एकड़ गैर मजरूआ जमीन टांड़ पड़ी है. दंबगों द्वारा इस जमीन का अतिक्रमण भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि वंचितों को इसी भूखंड पर जमीन व उनके हर अधिकार के साथ-साथ सभी सुविधाएं दिलायी जायेगी.
प्रखंड प्रशासन गंभीर : बीडीओ
वंचित परिवारों के समस्या से अवगत होने पर बीडीओ रुद्र प्रताप ने कहा कि यदि इस परिवार के पास एक इंच जमीन नहीं है, तो यह गंभीर बात है. उन्हें योजना बनाओ अभियान का लाभ देने के लिए सबसे पहले जमीन उपलब्ध कराना पड़ेगा. पंचायत के मुखिया यह प्रस्ताव लायें, उसे सरकार के पास भेजा जायेगा. ताकि इन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें. बीडीो ने तीस वर्ष बाद भी इंदिरा आवास नहीं मिलने पर आश्चर्य जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement