Advertisement
मार्बल लदे ट्रकों से यूपी में हो रही अवैध वसूली
झुमरीतिलैया : राजस्थान से मार्बल लेकर झारखंड आनेवाले ट्रकों से उत्तरप्रदेश में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. ट्रकों से प्रतिदिन काफी राशि वसूली जाती है. वसूली से परेशान झुमरीतिलैया के व्यापारी रवि केडिया ने पूरे मामले को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री को भी त्राहिमाम पत्र लिखा […]
झुमरीतिलैया : राजस्थान से मार्बल लेकर झारखंड आनेवाले ट्रकों से उत्तरप्रदेश में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. ट्रकों से प्रतिदिन काफी राशि वसूली जाती है. वसूली से परेशान झुमरीतिलैया के व्यापारी रवि केडिया ने पूरे मामले को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री को भी त्राहिमाम पत्र लिखा है.
शहर में जय माता दी हार्डवेयर नामक दुकान चलानेवाले रवि केडिया ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान से निकलने वाले मार्बल जो कि ट्रकों के माध्यम से आगरा बॉर्डर होते हुए बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों से होते हुए आता है.
इन ट्रकों से आगरा बॉर्डर पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रोक कर जांच के नाम पर परेशान करते हैं. फिर लाखों की वसूली करते हैं. मेरे एक ट्रक नंबर आरजे-02जीबी-0078 को आगरा में पकड़ लिया गया. चालक से एक लाख रुपये की मांग की गयी, नहीं देने पर अधिकारी ने गाड़ी जब्त कर ली. उच्च पदाधिकारी को फोन किया, तो फिर पकड़नेवाले पदाधिकारी ने कहा कि अब जयादा पैसे लगेंगे. इस तरह की मनमानी रोजाना 200-250 ट्रकों से हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement