झुमरीतिलैया. झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र में 15 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने कुकर्म किया. मामला दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने आराेपी तिलैया बस्ती निवासी अजय कुमार काे गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि पीड़िता को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
भाई की हत्या की धमकी दी : थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 16 फरवरी को दिन के करीब 11 बजे वह शाैच के लिए अपने घर से निकली थी. इसी दौरान गांव के ही अजय कुमार ने उसे पकड़ लिया. मुंह पर रूमाल बांध कर उसके साथ जबरदस्ती की. धमकी दी कि किसी को घटना की जानकारी दी, तो उसके भाई की हत्या कर देंगे.
पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करते हैं. परिजन शाम को घर लौटे, तो पीड़िता ने घटना की जानकारी दी. गांव में ही सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. पीड़िता का विवाह आरोपी के साथ करने की लोगों ने बात कही, पर आरोपी युवक के परिवार ने इनकार कर दिया. बाद में पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. ग्रामीणों का कहना है कि आराेपी युवक अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ करता रहा है.