Advertisement
शाखा प्रबंधक को डीसी ने पकड़ा
कोडरमा बाजार : एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक बाबू लाल कुमार (पिता भोला प्रसाद) चंदौती गया निवासी को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने मेघातरी के पास से पकड़ कर कोडरमा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया व्यक्ति उक्त फाइनेंस कंपनी के रजौली शाखा का प्रबंधक बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक सोमवार […]
कोडरमा बाजार : एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक बाबू लाल कुमार (पिता भोला प्रसाद) चंदौती गया निवासी को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने मेघातरी के पास से पकड़ कर कोडरमा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया व्यक्ति उक्त फाइनेंस कंपनी के रजौली शाखा का प्रबंधक बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को चावल दिवस कार्यक्रम को लेकर औचक निरीक्षण में उपायुक्त मेघातरी पहुंचे थे. इसी दौरान उक्त व्यक्ति ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें ऊंचे दर पर ऋण मुहैया कराने का प्रयास कर रहा था.
शिकायत मिलने पर डीसी वहां पहुंचे व उससे पूछताछ की. उपायुक्त ने जरूरी कागजात की मांग की, मगर उक्त तथाकथित शाखा प्रबंधक द्वारा फाइनेंस कंपनी से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. ऐसे में डीसी ने उसे पुलिस के हवाले कर मामले की जांच करने का आदेश एसडीपीओ को दिया. शाखा प्रबंधक के पास से 15 पीस सोलर लैंप भी बरामद हुआ है.
बताया जाता है कि वह उक्त लैंप को ऊंची कीमत पर ग्रामीणों को उपलब्ध कराता था. इधर, पकड़े गये उक्त शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह उक्त कंपनी में वर्ष 2012 से कार्यरत है और उसकी कंपनी आरबीआई से मान्यता प्राप्त है. कंपनी ग्रामीण महिलाओं को 19.5 प्रतिशत की वार्षिक दर पर 15010 रुपये से लेकर 38635 रुपये तक ऋण देती है और साप्ताहिक वसूली करने का कार्य करती है. इसके लिए कंपनी ने पांच लोगों को लगाया है. मेघातरी में लगभग 400 महिलाओं को कंपनी के द्वारा ऋण दिया गया है. उसने बताया कि कंपनी से संबंधित कागजात को मंगा लिये हैं. सारे कागजात वैध हैं.
इधर कंपनी के शाखा प्रबंधक को थाना से छुड़ाने के लिए मेघातरी की दर्जनों महिलाएं पहुंच गयीं. उनका कहना था कि उक्त व्यक्ति कोई गलत काम नहीं करता है, बल्कि जरूरतमन्द को ऋण देता है. थाना से आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं चली गयी. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच एसडीपीओ कर रहे हैं उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement