Advertisement
हाथी ने योगियाटिल्हा में मचाया उत्पात
-घर व दुकान तोड़े, बराकर किनारे लगे फसलों को भी क्षति पहुंचायी जयनगर : प्रखंड के ग्राम योगियाटिल्हा में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. बराकर नदी के उस पार से रात 8.30 बजे लगभग एक हाथी योगियाटिल्हा गांव में घुस बाजो यादव के घर का दरवाजा तोड़ डाला. वहीं नदी किनारे […]
-घर व दुकान तोड़े, बराकर किनारे लगे फसलों को भी क्षति पहुंचायी
जयनगर : प्रखंड के ग्राम योगियाटिल्हा में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. बराकर नदी के उस पार से रात 8.30 बजे लगभग एक हाथी योगियाटिल्हा गांव में घुस बाजो यादव के घर का दरवाजा तोड़ डाला. वहीं नदी किनारे गूंजोपासी की झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया.
सतडीहा निवासी डिलो महतो की शारदा स्कूल के निकट स्थित चाय पकौड़ी की दुकान को भी तोड़ दिया. इस दौरान गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ हाथी को खदेड़ा. हाथी गांव से भागकर योगियाटिल्हा के कोनिया नदी में जा छुपा. सुबह ग्रामीणों को पता चला की उक्त हाथी उसी जंगल में छिपा है.
हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. मगर हाथी ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया. जंगल में हाथी के छिपे होने की सूचना पूर्व मुखिया श्यामसुंदर यादव ने बीडीओ व थाना प्रभारी को दी.
हाथी देखने गये कई ग्रामीण हाथी द्वारा खदेड़े जाने पर गिरकर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रेंजर केके ओझा व फॉरेस्टर मोहन सिंह के नेतृत्व में योगियाटिल्हा पहुंच हाथी को वहां से भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. हाथी के जंगल में छिपे होने से ग्रामीण दहशत में है. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के भय से हमलोग पहले से रतजगा कर रहे है.
अब हाथी के आने के कारण सुरक्षा के दृष्टि कोण से भी रत जगा करना पड़ेगा. नौ फरवरी की रात एक हाथी बदडीहा गांव में घुस कई लोगों के घरों के दरवाजे तोड़ डाले थे. योगियाटिल्हा में हाथी ने बराकर किनारे लगे गेंहू व मटर की फसल को भी क्षति पहुंचायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement