18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइपी में करियावां के तीन गांव शामिल होंगे

जयनगर : डीवीसी प्रबंधन व करियावां पंचायत के विस्थापितों के बीच शुक्रवार को प्लांट परिसर में वार्ता हुई़ वार्ता के दौरान एश पौंड निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण, विस्थापितों का नियोजन व हिरोडीह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण पर चर्चा की गयी़ विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे करियावां पंचायात के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान ने कहा […]

जयनगर : डीवीसी प्रबंधन व करियावां पंचायत के विस्थापितों के बीच शुक्रवार को प्लांट परिसर में वार्ता हुई़ वार्ता के दौरान एश पौंड निर्माण, प्रदूषण नियंत्रण, विस्थापितों का नियोजन व हिरोडीह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण पर चर्चा की गयी़
विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे करियावां पंचायात के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान ने कहा कि इस पंचायत के तीन गांव कुशाहन, बाराडीह व सुखाशाख को एसआइपी (सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम) में शामिल किया जाये व आरएनआर पॉलिसी में सुधार कर इसे तत्काल लागू किया जाये.
तीनों गांवों को एसआइपी में शामिल करने पर सहमति बनी़ वहीं ओवरब्रिज के सवाल पर डीआरएम से वार्ता कर इसे कार्य रूप देने का आश्वासन दिया गया़ ज्ञात हो कि इन सवालों को लेकर मुखिया श्री पासवान ने गत 19 जनवरी को एश पौंड का निर्माण कार्य रोक दिया था.
बैठक में सहमति बनी थी कि तीनों गांवों को एसआइपी में शामिल किया जायेगा़ प्रबंधन ने कहा कि आरएनआर पॉलिसी जिला प्रशासन तय करती है, प्रबंधन उसे लागू करता है.
बैठक में उपस्थित एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया़ अन्य मांगों पर विचार के लिए प्रबंधन ने 10 दिनों का समय लिया है़ मौके पर मुख्य अभियंता आशिष कुमार बनर्जी, मधुकर झा, जितेंद्र झा, एचआर हेड ओमप्रकाश, पंसस बद्री मंडल, बालेश्वर चौधरी, डा महबूब, राजकिशोर सिंह, मनोज पासवान, सुभाष पासवान आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें