कोडरमा : डोमचांच बाजार स्थित सहदेव साव के मकान में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान में छापामारी मामले में जांच जारी है. जबकि इस मकान के एक कमरे में अवैध रूप से रखे गये शराब को उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया है़
जब्त शराब में 1020.96 लीटर विदेशी शराब व 3011 लीटर बीयर शामिल है़ जब्त शराब व बीयर करीब 500 पेटी बतायी जाती है़ शराब व बीयर को विभाग ने डोमचांच से चार पिकअप वैन पर लाद कर पहले तिलैया लाया, इसके बाद कोडरमा कोर्ट के मालखाना में जमा कराया गया़ इस मामले में दो लोगों सहदेव साव व शंभू साव (पिता- रामनाथ साव) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़
बुधवार शाम को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में सहदेव साव के मकान में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में छापामारी की गयी थी़ यह दुकान ओमप्रकाश सिंह द्वारा संचालित है़ छापामारी के दौरान स्टॉक से संबंधित कागजात पेश नहीं किये जाने पर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया, जबकि पास के कमरे में अवैध रूप से रखे शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेज दिया गया है़