गिरफ्तार अपराधियों ने कहा, अग्रिम राशि के रूप में मिले थे 75 हजार
कोडरमा : महिला चिकित्सक शिवा फातमी ने अपने दूसरे पति राहुल वर्मा उर्फ जैद हासमी (जेपी नगर, झुमरीतिलैया) को जान से मरवाने के लिए पांच लाख की सुपारी एक माह पहले ही दी थी.
अग्रिम राशि के रूप में 75,000 रुपये पहले दिये गये थे. इस बात का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों ने किया है. गुरुवार को कोडरमा थाना में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने इलाके की रेकी भी की थी. उप प्रमुख विजय सिंह, सपा जिला अध्यक्ष सुभाष राणा व काशी पंडित के सहयोग से अपराधी पकड़े गये. गिरोह का मास्टर माइंड एम फिरोज उर्फ सन्नी ने बताया कि उसे समस्तीपुर के डॉक्टर ने यह कह कर डॉक्टर शिवा फातिमा के यहां भेजा था कि तुम्हें वहां काम करने के लिए ज्यादा पैसे मिलेंगे.
मुझे कंपाउंडर के काम के लिए वहां 2000 रुपये मिलते थे और यहां 3000 रुपये देने की बात थी. सन्नी दो माह से कंपाउंडर का काम कर रहा था. इसी बीच डॉ फातिमा ने अपने पति राहुल वर्मा को जान से मरवाने के लिए साजिश रची और उसे जानकारी दी. डॉ का कहना था कि उसका पति उसे फंसा कर 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है.
प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद : प्रेस वार्ता में एसडीपीओ श्रवण कुमार, डीएसपी हीरालाल यादव, कोडरमा थाना प्रभारी अरुण गुप्ता, इंस्पेक्टर रंजन चौधरी, जयनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास, चंदवारा थाना प्रभारी रामबलि राम, डोमचांच थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.