कोडरमा : जमीन विवाद से संबंधित मामले की जांच करने मुसहरी घाट गये सब इंस्पेक्टर महेंद्र नाथ पाठक के साथ मारपीट की गयी. विरोधी पक्ष के लोगों ने उनसे 26 हजार रुपये भी छीन लिये.
पुलिस ने इस संबंध में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इनमें से रौनक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना रविवार की है. एसआइ श्री पाठक सिविल ड्रेस में अकेले मामले की जांच करने गये थे.
दीवार बनाने से रोका : एसआइ श्री पाठक लीना दास (मीरगंज, सतगावां) की शिकायत पर जमीन से संबंधित मामले की जांच करने के लिए मुसहरी घाट (रेलवे क्रॉसिंग) के पास गये. वहां ढाई डिसमिल जमीन पर दो पक्ष दावा कर रहे हैं. एसआइ जब वहां पहुंचे, तो देखा कि कुछ लोग उस जमीन पर दीवार खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने ऐसा करने से रोका, तो उनकी पिटाई कर दी गयी.
उनके पास से 26 हजार रुपये छीन लिये गये. एसआइ ने इस सिलसिले में कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया. महेंद्र यादव, मोनू यादव, रवि यादव, रौनक यादव, टुल्लू यादव व मनोज यादव को अभियुक्त बनाया है. सभी कोडरमा-डोमचांच रोड के निवासी हैं.