कोडरमा : सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित महावीर स्टोर के गोदाम में छापामारी की. हालांकि, छापामारी में ज्यादा सामान नहीं मिला, पर विभाग ने इसे सील करते हुए स्टोर के मालिक को निबंधन कराने का निर्देश दिया.
विभाग की टीम ने बुधवार रात को भी स्टोर में छापामारी की थी. इस दौरान जनरल स्टोर के लिए भी निबंधन नहीं मिला था और दुकान मालिक टैक्स चोरी कर लाखों का पटाखा का कारोबार कर रहा था. विभाग ने करीब दो लाख के पटाखे को सील किया था.
वाणिज्य कर उपायुक्त प्रभुनाथ हेंब्रम ने बताया कि बुधवार को हुई छापामारी के दौरान स्टोर मालिक घनश्याम पारिख से गोदाम दिखाने की बात कही गयी, तो उन्होंने बताया कि हमारा कोई गोदाम नहीं है.
रात होने के कारण उन्हें कार्रवाई रोकनी पड़ी. सुबह सूचना के आधार पर स्टोर के बगल में बने गोदाम में छापामारी की गई. यहां सर्फ, बिस्कुट सहित अन्य सामान बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि सामान को सील करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया अपनायी जा रही है. कार्रवाई के दौरान वाणिज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद थे.
nsi-font-family: "4C Gandhi";mso-no-proof:no’> लेकर भी निर्णय लिए गये.
n lang=HI style=’font-family:Mangal;mso-ascii-font-family:Mangal;mso-hansi-font-family: "4C Gandhi";mso-no-proof:no’> उपस्थित थे.