सतगावां : प्रखंड के नासरगंज से बासोडीह बाजार तक अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया. अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी रामगोपाल पांडेय, थाना प्रभारी सुबाष कुमार, अंचल निरीक्षक विरेंद्र कुमार व एसआई पूरन टोप्पो कर रहे थे. जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया.
वहीं सीओ श्री पांडेय ने मरचोई मोड़ पर दुकान लगाये खुदरा सब्जी विक्रेताओं व ठेला वालों से कहा कि वे अपनी दुकान हाट मैदान में लगाएं. मौके पर नरेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रभाकर कुमार आदि मौजूद थे.