Advertisement
जिला परिषद के लिए 17 नामांकन
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला परिषद सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास के कार्यालय में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ सतगावां से सात, मरकच्चो 12 से पांच, मरकच्चो-11 से तीन व डोमचांच तीन से दो उम्मीदवारों ने […]
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला परिषद सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास के कार्यालय में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया़ सतगावां से सात, मरकच्चो 12 से पांच, मरकच्चो-11 से तीन व डोमचांच तीन से दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया़ इसमें तीन महिला व 14 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं.
सबसे पहले सतगावां क्षेत्र से प्रियंका कुमारी ने नामांकन किया. सतगावां से ही मनोज कुमार चौधरी उर्फ भगत जी, श्वेता कुमारी, मनोज चौधरी, जगदीश राम, गायत्री देवी, गाजो मुसहर,डोमचांच तीन से पत्थर उद्योग संघ के सचिव सुनील कुमार राम, बसंत मेहता, मरकच्चो 11 से वेदू साव, राजकुमार यादव, जर्नादन कुमार, मरकच्चो 12 से कैलाश प्र यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक विकलांग रामू यादव, मो खलील, मो यासीन अंसारी व प्रकाश कुमार साहा ने नामांकन किया. कई प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन किया़
गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे
जिला परिषद सदस्य के कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे थे. पत्थर उद्योग संघ के सचिव सुनील कुमार राम समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे़ इस मौके पर उनके साथ पत्थर उद्योग संघ के अध्यक्ष रूपक सिंह, महावीर यादव, मुन्ना राम, संतोष चंद्रवंशी आदि थे.
वहीं मरकच्चो 11 से प्रत्याशी राजकुमार यादव भी समर्थकों के साथ पहुंचे. उनके साथ राजकुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष विरेंद्र प्र मेहता आदि थे़ इसके अलावा जिप प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी, श्वेता कुमारी, रामू यादव, गायत्री देवी, वेदू साव, कैलाश प्र यादव, बसंत कुमार मेहता आदि अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement