Advertisement
पंसस के तीन व वार्ड का एक नामांकन
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जिले के तीन प्रखंडों डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में प्रथम चरण में चुनाव होना है. जिले भर से जिप सदस्य के लिए जहां कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ, वहीं पंसस पद के लिए मात्र तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए. […]
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. जिले के तीन प्रखंडों डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में प्रथम चरण में चुनाव होना है. जिले भर से जिप सदस्य के लिए जहां कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ, वहीं पंसस पद के लिए मात्र तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए.
इसके अलावा डोमचांच में वार्ड सदस्य पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को चतुर्दशी होने के कारण लोगों ने इसे अशुभ मानते हुए नामांकन से खुद को दूर रखा. मंगलवार को पूर्णिमा है. ऐसे में इस दिन नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है. नामांकन के पहले दिन जिप सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समहर्ता मुकुंद दास अपने कार्यालय कक्ष में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारों के आने का इंतजार करते रहे, पर कोई भी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने नहीं आया. यहां दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. दूसरी ओर पंसस पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के कार्यालय कक्ष में थोड़ी गहमा-गहमी दिखी.
हालांकि यहां भी मात्र तीन नामांकन हुए. इसमें पंसस के लिए डोमचांच के बगड़ो पंचायत से वाहिदा खातून, बगरीडीह से अकीमा खातून व मरकच्चो से आयशा खातून शामिल हैं. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर
तक चलेगी.
सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी
नामांकन के पहले दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी की गयी थी. समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, जबकि एसी के कार्यालय कक्ष के बाहर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति थी. यहीं तसवीर एसडीओ कार्यालय के पास दिखी.
जिप सदस्य के 15 नामांकन फार्म और बिके
प्रथम चरण के चुनाव में खड़े होनेवाले उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया ने सोमवार को जोर पकड़ी. सोमवार को जिप सदस्य पद के लिए विभिन्न क्षेत्रों से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. इसमें डोमचांच तीन से रामधन यादव, बसंत मेहता, सतगावां से मुनेश्वर राम, बाजो मुसहर, डोमचांच दो से लक्ष्मी देवी, मरकच्चो 11 से सुभाष चंद्र यादव, असलम अंसारी, जर्नादन कुमार, अनवर हुसैन, राधेश्याम यादव, मरकच्चो 12 से यासीन अंसारी, मो खलील, राजेश्वर राणा, राजू यादव, मो दानिश शामिल हैं.
इससे पहले जिप सदस्य पद के लिए 18 नामांकन फाॅर्म बिक चुके हैं. वहीं सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से पंसस पद के लिए कुल 112 फार्म बिके. इससे पहले 73 फाॅर्म बिक चुके हैं. अब तक पंसस पद के लिए कुल 185फाॅर्म बिके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement