21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ घंटे जाम रहा रांची-पटना मार्ग

कोडरमा बाजार : भारत गैस वितरक तिरुपति गैस एजेंसी के खिलाफ जिले के गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. लोगों ने मंडल कारा के स्थित वितरक के अस्थायी कार्यालय के समक्ष रोड जाम कर दिया. जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. करीब डेढ़ घंटे तक रोड़ जाम रहा. मौके पर जिप उपाध्यक्ष […]

कोडरमा बाजार : भारत गैस वितरक तिरुपति गैस एजेंसी के खिलाफ जिले के गैस उपभोक्ताओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. लोगों ने मंडल कारा के स्थित वितरक के अस्थायी कार्यालय के समक्ष रोड जाम कर दिया. जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. करीब डेढ़ घंटे तक रोड़ जाम रहा.

मौके पर जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेत्री डॉ नीरा यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग थे.

पूर्व की तरह बुधवार को भी बरही स्थित गैस एजेंसी द्वारा गैस बांटने की बात कही गयी थी. लोगों ने सुबह चार बजे से ही नंबर लगाना शुरू कर दिया था, परंतु तीन घंटे बाद पता चला कि वितरक के पास एक ट्रक ही गैस है. गैस सिलिंडर आने पर गैस का वितरण किया जायेगा.

इसके बाद लोगों ने सुबह सात बजे से ही रांचीपटना रोड को जाम कर दिया. जाम के कारण लगभग चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. लोगों का कहना था कि पिछले दो माह से वितरक द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है. लोग गैस लेने के लिए अहले सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं, मगर गैस नहीं मिलने से मायूस होकर लौट जाते हैं.

लोगों की मांगें : जाम स्थल पर पहुंचे एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ श्रवण कुमार थाना प्रभारी रंजन चौधरी से लोगों ने कहा कि भारत गैस उपभोक्ताओं का ट्रांसफर इंडेन गैस में किया जाये अथवा तिरुपति गैस एजेंसी नियमित रूप से निर्धारित तिथि को जरूरत के मुताबिक गैस सिलेंडर बांटे. एसडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

एसडीओ ने जवाब देने से किया इंकार : मौके पर पहुंचे एसडीओ सुनील कुमार से जब मीडियाकर्मियों ने मामले की जानकारी मांगी, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. एसडीओ का तर्क था कि जब तक मामले की जानकारी नहीं लेंगे. हम कुछ नहीं बोल सकते.

केवाइसी फॉर्म भी नहीं भरा गया :भारत गैस के करीब दो हजार उपभोक्ताओं का अब तक केवाइसी फॉर्म नहीं भरा गया है. इस कारण भी परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि इनका कनेक्शन लॉक हो गया है. इस संबंध में डॉ नीरा यादव ने प्रशासन से शिकायत भी की थी, पर पहल नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें