25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को पनपने नहीं दिया जायेगा

कोडरमा बाजार : हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र सिंह गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. यहां उन्होंने माइका अंचल का निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी नवीन कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर जिले की अापराधिक गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी श्री सिन्हा को कई निर्देश दिये. बाद में पत्रकारों […]

कोडरमा बाजार : हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र सिंह गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. यहां उन्होंने माइका अंचल का निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी नवीन कुमार सिन्हा के साथ बैठक कर जिले की अापराधिक गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी श्री सिन्हा को कई निर्देश दिये.

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि औचक निरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है. जिले में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए इस तरह के कदम उठाये जाते हैं. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द में किसी प्रकार की गड़बडी नर हो, इसके लिए सर्तक रहें. लोगों से दुर्गा पूजा व मुहर्रम भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोडरमा के सुदुरवर्ती क्षेत्रों खास कर सतगांवा के जंगली क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि बढ़ी है़ इस पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं.

किसी भी हाल में नक्सलियों काे पनपने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोग निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न करायें. इसकी आवश्यक तैयारी की गयी है. वरिये पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल की मांग की गयी है. प्रमंडल के सभी बूथों पर जिला बल व शैफ के जवान तैनात रहेंगे. डीआइजी के कोडरमा पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, अवर निरीक्षक केपी यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें