कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के शिव मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. इस संबंध में पुलिस ने महादेव राम को गिरफ्तार किया है.
थाने में दिये आवेदन में शिव मुहल्ला निवासी सोनू कुमार ने अपने ही मुहल्ला के महादेव राम, निशांत कुमार व रेखा देवी पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सोनू ने आरोप लगाया है कि मारपीट की घटना में उसके अलावा उसकी मां मालती देवी घायल हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.