23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब अंडा दिये जाने के मामले में दर्ज हुआ केस

बीइइओ के आवेदन पर ग्राशिस अध्यक्ष व संयोजिका पर मामला दर्ज झुमरीतिलैया : 15 जुलाई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती में खराब अंडा खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले में आखिरकार शुक्रवार को केस दर्ज हुआ. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कोडरमा पीतांबर राय के आवेदन पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया […]

बीइइओ के आवेदन पर ग्राशिस अध्यक्ष व संयोजिका पर मामला दर्ज
झुमरीतिलैया : 15 जुलाई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती में खराब अंडा खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले में आखिरकार शुक्रवार को केस दर्ज हुआ. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कोडरमा पीतांबर राय के आवेदन पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष जागेश्वर रजक व माता समिति की संयोजिका मीरा देवी पर मामला दर्ज किया गया. बीइइओ ने अपने आवेदन में कहा है कि ग्राशिस अध्यक्ष व माता समिति की संयोजिका के संयुक्त हस्ताक्षर से ही मध्याह्न् भोजन के पैसे की निकासी की जाती है व बाद में इससे संबंधित सामान का क्रय किया जाता है. 15 जुलाई को विद्यालय में बच्चों को दिया गया अंडा खराब था. बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती में अंडे खाने से करीब 150 बच्चे बीमार हो गये थे. उस समय उपायुक्त छवि रंजन ने मामले की जांच करने का आदेश के साथ ही केस दर्ज करने की बात कही थी.
बाद में अंडा का सैंपल जांच के लिए एसडीओ व डीएसइ की टीम के द्वारा रांची भेजे जाने व रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किये जाने की सिफारिश थी. हालांकि खराब अंडा सप्लाई किये जाने को लेकर घटना के दिन ग्रासिस अध्यक्ष संयोजिका सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था.
पर उस वक्त पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया था. इसको लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार को अपने अंक में डीसी के आदेश का भी पालन नहीं शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद तिलैया थाना में केस दर्ज करवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें