Advertisement
हावड़ा मुंबई मेल के ठहराव की मांग की
जयनगर : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र व सचिव संतोष सिंह ने रेल मंडल प्रबंधक धनबाद को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ग्रैंड कोड लाइन पर हजारीबाग व कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा मुंबई मेल के ठहराव व परसबाद स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट काउंटर, शौचालय, वेटिंग रूम, पेयजल व विद्युत सुविधा […]
जयनगर : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र व सचिव संतोष सिंह ने रेल मंडल प्रबंधक धनबाद को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से ग्रैंड कोड लाइन पर हजारीबाग व कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा मुंबई मेल के ठहराव व परसबाद स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट काउंटर, शौचालय, वेटिंग रूम, पेयजल व विद्युत सुविधा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि परसाबाद ई वर्गीकृत स्टेशन है. यह हजारीबाग व कोडरमा के बीच स्थित है.
यहां से प्रतिदिन लगभग 900 यात्री यात्र करते हैं. इससे रेलवे को 17 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. यहां गाड़ी संख्या 18625 व 26 पटना हटिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए 16 नवंबर 2011 को एक पत्र मुख्यालय अग्रसारित किया गया था. बावजूद इसके यहां इस ट्रेन का ठहराव नहीं हो पाय है. ज्ञापन में अशोक चावला, दयानंद मिश्र, संतोष सिंह, विवेकानंद गुप्ता, डॉ विवेकानंद मिश्र, ब्रजेश मिश्र, अजय किशोर गुप्ता, रामबालक सिंह, परमजीत कौर, राजेश कुमार मिश्र, नरेश कुमार गुप्ता, मनीष सोनी, आजाद खलीफा सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement