मरकच्चो : मुर्कमनाय पंचायत के ग्राम बेला स्थित सलैयडीह टांड़ के समीप ग्रामीणों ने बुधवार को कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे तीन 150 लीटर केरोसिन जब्त किया. मोटरसाइकिल से तीन गैलन में केरोसिन ले जाया जा रहा था.
इस मामले में एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक युवक घोड़थम्बा का रहनेवाला है. इसकी सूचना एसडीओ व प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक को दे दी गयी है.
चित्रगुप्त पूजा समिति की बैठक आज : कोडरमा. चित्रगुप्त दुर्गा पूजा समिति झुमरीतिलैया की बैठक चित्रगुप्त मंदिर परिसर में गुरुवार को तीन बजे होगी. बैठक में गत वर्ष के आय–व्यय का ब्योरा तथा पूजा समिति के पदाधिकारियों के चयन पर विचार–विमर्श होगा. जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय, सचिव नवीन कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने दी.