कोडरमा : बाजार जिला परिषद बोर्ड की बैठक डीआरडीए सभागार में जिप अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में तिलैया थाना के सामने जिला परिषद की जमीन पर तीन करोड़ 22 लाख 75 हजार की लागत से शॉपिंग मॉल बनाने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि इसके लिए विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है.
प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकाल कर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. प्रस्ताव पर प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र मिले इसके लिए बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव व जिला अभियंता राम कुमार को जिम्मेवारी दी गयी. वहीं बैठक के दौरान विद्युत, वन विभाग, कृषि समेत आधा दर्जन विभागों के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने तथा जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिले की वैसे पंचायतों में, जहां अभी तक पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका है वहां भवन निर्माण को लेकर शीघ्र टेंडर निकालने का निर्णय हुआ.
बताया गया कि करीब दो दर्जन ऐसे पंचायत भवनों की संख्या है जिनके निर्माण को लेकर राशि उपलब्ध है. बैठक में बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, डीडीसी केके ठाकुर, जिप उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, जिप सदस्य रामधन यादव, बासुदेव यादव, बेबी देवी, रेखा देवी, साहिना जावेद, जिला अभियंता राम कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, प्रमुख शालिनी गुप्ता, करीना देवी, महेंद्र यादव, संगीता देवी आदि मौजूद थे.