सतगावां. प्रखंड के बिशनीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण के लिए पहुंचे इटाय के पंसस बबलू सिंह के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. पंसस ने यहां मध्याह्न भोजन में अनियमितता पायी थी. बच्चों को एक अंडा की जगह अंडा का एक टुकड़ा दिया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राशिस अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से मध्याह्न भोजन दिया जाता है. बीच-बीच में मध्याह्न भोजन बंद रहता है. इस संबंध में पंसस द्वारा पूछे जाने पर ग्राशिस अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि यह उनका गांव व विद्यालय है. वे अपनी मरजी से काम करेंगे. साथ ही पंसस से अभद्र व्यवहार किया. इस प्रकरण को पंसस बबलू सिंह ने बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार व डीएसइ पुरेंद्र विक्रम साही के समक्ष रखा है. वहीं इस संबंध में ग्राशिस सचिव संजय पांडेय ने बताया कि अंडा कम व छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण अंडे का टुकड़ा दिया जा रहा था. सामान आपूर्ति का जिम्मा अध्यक्ष व संयोजिका का है.