डिजिटल इंडिया सप्ताह शुरू कोडरमा बाजार. एक जुलाई से सात जुलाई तक पूरे देश में चलने वाला डिजिटल इंडिया सप्ताह बुधवार को शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन इसकी शुरुआत की. समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम को देखा. डीआइओ सुभाष प्र यादव ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत पूरे सप्ताह भर कई तरह के कार्यक्रम जिले में चलाये जायेंगे. आइटी से संबंधित क्विज का आयोजन विद्यालयों में किया जाना है. सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं डिजिटल लॉकर की भी शुरुआत हो चुकी है. अब लोग अपने प्रमाण पत्रों को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह सरकारी वेबसाइट है. कोई भी व्यक्ति आधार नंबर से निबंधन करा सकता है. निबंधित होने के बाद अपने कागजात को इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं. डिजिटल लॉकर के लांच होने से लोग घर बैठे अपने प्रमाण पत्रों को देख सकते हैं. साथ ही दूसरे प्रदेश में ऑनलाइन के माध्यम से उस प्रमाणपत्र को निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल लॉकर के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. 10 हजार लोगों को इस लॉकर सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य है.
BREAKING NEWS
डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं प्रमाण पत्र
डिजिटल इंडिया सप्ताह शुरू कोडरमा बाजार. एक जुलाई से सात जुलाई तक पूरे देश में चलने वाला डिजिटल इंडिया सप्ताह बुधवार को शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन इसकी शुरुआत की. समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम को देखा. डीआइओ सुभाष प्र यादव ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement