कोडरमा. नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से सभी शिक्षकों (बीएलओ) को आदेश जारी किया गया है. राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली परियोजना व प्रमाणी कार्यक्रम के अब शिक्षक पोस्टर, हैंडविल, लीफसेट लेकर रेलवे स्टेशन, डाकघर, बस स्टैंड, आंगनबाड़ी केंद्र, मतदान केंद्र, स्कूल, कॉलेज, बैंक, एटीएम काउंटर के अलावा प्रमुख चौक चौराहों पर पोस्टर चिपकायेंगे. वहीं दूसरी ओर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य से हटाते हुए यह कार्य आंगनबाड़ी सेविका, पटवारी, अमीन, पंचायत सेवक, बीएलडब्ल्यू आदि को दिया जाये. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई के अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद यादव व जिला महासचिव सुदीप सहाय ने शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाये जाने का विरोध किया है. उन्होंने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग की. विरोध जतानेवालो में संरक्षक अश्विनी सिन्हा, उदय सिंह, अश्विनी तिवारी, रविकांत रवि, गांधी प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, दिलीप वर्णवाल, केदार भारती, विनोद सिन्हा, एकरामुल हक, अजीत आजाद, अनिल कुमार, राजेंद्र वर्मा, वीरेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
अब पोस्टर चिपकायेंगे शिक्षक
कोडरमा. नगर पर्षद झुमरीतिलैया के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से सभी शिक्षकों (बीएलओ) को आदेश जारी किया गया है. राष्ट्रीय निर्वाचक नियमावली परियोजना व प्रमाणी कार्यक्रम के अब शिक्षक पोस्टर, हैंडविल, लीफसेट लेकर रेलवे स्टेशन, डाकघर, बस स्टैंड, आंगनबाड़ी केंद्र, मतदान केंद्र, स्कूल, कॉलेज, बैंक, एटीएम काउंटर के अलावा प्रमुख चौक चौराहों पर पोस्टर चिपकायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement