मरकच्चो. क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार व नियमित आपूर्ति को लेकर संघर्ष करती आ रही डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता का प्रयास रंग आने लगा है. उनके इसी प्रयास से विभाग के अधीक्षण अभियंता कोडरमा के ज्ञापांक 876 23 सितंबर 2014 द्वारा उपायुक्त कोडरमा को दिये गये पत्र में नवलशाही में लगभग 25 गांवों में सुचारू व नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर 33 केबीए के विद्युत उप केंद्र के निर्माण को लेकर दो एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी.
भूलवश मरकच्चो अंचल को पत्राचार किया गया था. सब स्टेशन निर्माण में हो रही देरी के बाद पुन: प्रमुख द्वारा उपायुक्त कार्यालय से संपर्क करते हुए पत्रांक संख्या 26 दिनांक 16 मार्च 2015 द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के लिए डोमचांच अंचल को पत्र भेजने का आग्रह किया गया था.
उपायुक्त कार्यालय से विद्युत पावर सब स्टेशन के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्राप्त होते ही डोमचांच के सीओ रिंकु कुमार, बीडीओ नारायण राम, प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ नवलशाही पहुंचे और यहां से सटे विंडोमोह व तराई मौजा में स्थल निरीक्षण करते हुए भूमि चिह्नित किया. इसके बाद विद्युत सब स्टेशन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया. शीघ्र ही यहां पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.