17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायलो से मिलने रिम्स पहंुची मंत्री

कोडरमा. शिक्षा मंत्री सह कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव गुरुवार को तिलैया में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए रिम्स पहुंची. रिम्स में सोनी देवी, कृष्णा गुप्ता, लालो प्रसाद गुप्ता आदि को भरती कराया गया है. मंत्री ने घायलों की समुचित चिकित्सा किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि […]

कोडरमा. शिक्षा मंत्री सह कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव गुरुवार को तिलैया में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए रिम्स पहुंची. रिम्स में सोनी देवी, कृष्णा गुप्ता, लालो प्रसाद गुप्ता आदि को भरती कराया गया है. मंत्री ने घायलों की समुचित चिकित्सा किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि उनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनो के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. डॉ नीरा यादव ने शाम में चिगलाबर निवासी बीरेंद्र यादव, कंद्रापड़ी निवासी छोटन साव व पिपराडीह निवासी अमिताभ मोदी उर्फ मंटू के परिजनों से मुलाकात की.स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर जताया शोक: स्वतंत्रता सेनानी सुशील कुमार दास के निधन पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि उनके निधन से समाज ने अपना अभिभावक व आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले योद्धा को खो दिया है. शोक व्यक्त करने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, शिवेंद्र नारायण, बीरेंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ यादव, देव नारायण मोदी, गोपाल कुमार गुतुल, अजय झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें