चंदवारा : भाकपा अंचल परिषद का पांचवां सम्मेलन ग्राम बेदी में पंसस रमेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुआ. सम्मेलन में प्रसाद्धी यादव ने झंडोत्तोलन किया, जबकि सौदागर सिंह ने शोक प्रस्ताव रखा. मौके पर जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि झारखंड विस में भाकपा का प्रतिनिधित्व नहीं है, मगर सड़क पर पार्टी काफी मजबूत है.
विकास की योजनाओं में अंधेरगर्दी, पुलिस जुर्म, लूट, हत्या आदि के खिलाफ पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है.
इस दौरान अंचल मंत्री सौदागर सिंह ने सांगठनिक व राजनीतिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कैलाश राम, बसमतिया देवी, सकिंद्र कुमार, विश्वनाथ दास, आनंद भारती, ललन भारती, कविता देवी, कविलाश देवी, पोदिना देवी व धनपत यादव ने बहस किया. गठित कमेटी में सौदागर सिंह को दूसरी बार अंचल सचिव बनाया गया. समापन भाषण पुरुषोत्तम यादव ने किया. मौके पर विनोद भारती, कन्हाय शर्मा, राम बहादुर भुइयां, सचितानंद पांडेय, शांति देवी, उदय भारती, रंजीत भारती, त्रिलोकी महतो, प्रयाग आदि मौजूद थे.