कोडरमा : नाबार्ड के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था समर्पण व भारती किसान क्लब की ओर से नईटांड़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के जिला समन्वयक बीके सिंह, डीडीएम भास्कर मिर्धा, कृषि विशेषज्ञ राम किशुन प्रसाद, कानूनी सहायता केंद्र के प्रभारी बालेश्वर राम, मुखिया किशोर साव व संस्था सचिव इंद्रमणि साहू आदि उपस्थित थे. बीके सिंह ने कहा कि नयी तकनीक से खेती करने का हुनर सीखना आज हर किसानों के लिए आवश्यक है. डीडीएम भास्कर मिर्धा ने कहा कि किसान क्लब के बेहतर संचालन से आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक बदलाव भी संभव है.
राम किशुन प्रसाद ने बीज, खाद, पानी, तकनीक, मौसम, बाजार और बीमा की जानकारी विस्तृत रूप से दी. बालेश्वर राम ने कहा कि व्यवस्था की खामियों के विरुद्ध आवाज उठाना जरूरी है. मौके पर राजेश साव, हिरामण साव, आफताब हुसैन, किशोर सुंडी, नंदकिशोर साव, खेमन साव, नारायण साव, अजरुन महतो, विनोद कुमार साव, मृत्युंजय कुमार साव, केदार सुंडी, रामचंद्र साव, सुखदेव दास आदि थे.