कोडरमा बाजार : शिक्षक अब मिड डे मील से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू कर दिये जाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए शिक्षकों को मुक्त भाव से विद्यालयों में शिक्षण करने का अवसर देना चाहिए.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से शिक्षकों को मिड डे मील से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
संघ का कहना है कि मध्याह्न् भोजन के प्रति वर्तमान में बढ़ते विषाक्त एवं राजनीतिक विद्वेष की स्थिति में शिक्षकों को इसकी व्यवस्था से अलग कर देना चाहिए. माना जा रहा है कि बिहार मिड डे मील के कारण बच्चों की मौत से शिक्षक काफी आशंकित हैं. संघ ने चेतावनी भी दी कि यदि निर्धारित अवधि के अंदर मिड डे मील में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी तो संघ बाध्य होकर आंदोलनात्मक निर्णय लेकर इसे बंद करवाने को बाध्य होगा.
मांग करनेवालों में जिला महासचिव ओम प्रकाश पांडेय, नित्यानंद सिन्हा, प्रभात कुमार सिन्हा, भोला दास, पूनम सिन्हा, विनोद कुमार यादव, साजिद अली, आशीष कुमार सिन्हा, मुकुल प्रसाद सिन्हा, झमन राम, बालेश्वर यादव, मुन्ना साव, अरुण कुमार सिंह आदि शामिल हैं.