18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

कोडरमा बाजार: झुमरीतिलैया नगर पर्षद व कोडरमा नगर पंचायत के होनेवाले चुनाव को लेकर तैयारी जिला प्रशासन के स्तर पर शुरू कर दी गयी है. चुनाव को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार जैसल व कोडरमा नगर पंचायत के […]

कोडरमा बाजार: झुमरीतिलैया नगर पर्षद व कोडरमा नगर पंचायत के होनेवाले चुनाव को लेकर तैयारी जिला प्रशासन के स्तर पर शुरू कर दी गयी है. चुनाव को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार जैसल व कोडरमा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह से डीसी ने चुनाव से संबंधित जानकारी बारी बारी से ली.

उन्होंने चुनाव में लगनेवाले मतदानकर्मियों की संख्या की संभावित सूची के अलावा मतदान केंद्रों की संख्या व कितने इवीएम का प्रयोग होगा, इसकी रिपोर्ट मांगी. इस दौरान बताया गया कि झुमरीतिलैया नगर पर्षद में 65 मतदान केंद्र है. इन केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराने को लेकर करीब 260 कर्मियों की जरूरत होगी, जबकि 26 कर्मी रिजर्व रहंेगे.

वहीं कोडरमा नगर पंचायत में 20 मतदान केंद्र है. यहां संभावित कर्मी 80 हो सकते हैं. हालांकि जरूरत के अनुसार इनकी संख्या ज्यादा हो सकती है. बताया जाता है कि बहुत जल्द नगर निकाय चुनाव को लेकर रांची में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. इसी के आलोक में प्रशासनिक स्तर से यह बैठक की गयी. डीसी ने बैठक में कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस मौके पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ लियाकत अली, एसी अरविंद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें