21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रोपराइटर पर मामला

झुमरीतिलैया : बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी मेसर्स जेएसआर इंटर प्राइजेज ग्रामीण फ्रेंचाइजी झुमरीतिलैया के प्रोपराइटर विलेंदु शेखर व उनके सहयोगियों के विरुद्ध तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल झुमरीतिलैया के सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन ने कहा है […]

झुमरीतिलैया : बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी मेसर्स जेएसआर इंटर प्राइजेज ग्रामीण फ्रेंचाइजी झुमरीतिलैया के प्रोपराइटर विलेंदु शेखर व उनके सहयोगियों के विरुद्ध तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल झुमरीतिलैया के सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.
सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन ने कहा है कि विद्युत अवर प्रमंडल झुमरीतिलैया ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की अधिसूचना संख्या 443/पीआर/जेएसइबी 2013-14 दिनांक 02 दिसंबर 2013 के अनुसार मेसर्स जेएसआर इंटर प्राइजेज ग्रामीण फ्रेंचाइजी (स्थायी पता प्लॉट नं0 182 प्रथम तल्ला एसबीआइ के सामने गोविंदपुर, धनबाद व वर्तमान पता केदार सदन पुराना बस स्टैंड झुमरीतिलैया) को कार्य आवंटित किया गया था.
एकरारनामा के अनुसार कंपनी की कार्य अवधि 30 नवंबर 2014 तक ही निर्धारित की गयी थी. इसके बाद कार्य अवधि विस्तार के लिए किसी प्रकार का आदेश इस कार्यालय से प्राप्त नहीं हुआ. कार्य अवधि समाप्त होने के बाद वे अपने वर्तमान कार्यालय झुमरीतिलैया में दो दिसंबर से बिना किसी सूचना के ताला बंद कर फरार है. इसकी सूचना कई बार लिखित रूप से फ्रेंचाइजी कंपनी धनबाद को दी गयी.
इसके बावजूद अब तक कोई जवाब नहीं मिला, न ही राजस्व संबंधी खाता बही वापस किया गया. इस कारण उपभोक्ताओं का विपत्र से संबंधित शिकायत व अन्य कार्यो का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. अभियंता ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि फ्रेंचाइजी कंपनी जान बूझ ऐसा कर रही है. इससे 2014 तक करोड़ों रुपये का राजस्व बाधित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा है कि इसके पूर्व भी तिलैया थाना में राजस्व गबन व राजस्व बही से छेड़छाड़ का मामला उक्त कंपनी पर दर्ज कराया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें