25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल, तिलैया बना ओवरऑल चैंपियन

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल चैंपियनशिप के तीसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में कैडेटों की लगन और उनकी साधना का उत्कर्ष दिखा. इससे पहले मंगलवार की शाम को सैनिक स्कूल तिलैया ने क्विज प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर दोनों ग्रुपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल ट्रॉफी पर […]

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित मध्य क्षेत्र अंतर सैनिक स्कूल चैंपियनशिप के तीसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में कैडेटों की लगन और उनकी साधना का उत्कर्ष दिखा.

इससे पहले मंगलवार की शाम को सैनिक स्कूल तिलैया ने क्विज प्रतियोगिता के जूनियर सीनियर दोनों ग्रुपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सैनिक स्कूल तिलैया के विद्यार्थियों ने अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई में जीत दर्ज की है.

मंगलवार की शाम को हुए फुटबॉल जूनियर के रोमांचक मुकाबले में सैनिक स्कूल तिलैया ने 2-0 से नालंदा को हराया. वहीं सीनियर में अंबिकापुर ने 3-0 से भुवनेश्वर को हराया. हॉकी में तिलैया ने गोपालगंज को 4-0 से हरा कर अपना दबदबा बनाये रखा. एक रोमांचक बास्केटबॉल के मुकाबले में 50-36 का अंतर बनाते हुए अंबिकापुर ने तिलैया पर जीत दर्ज की. अंबिकापुर के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अंबिकापुर ने दो सेट से वालीबॉल में भुनेश्वर पर पर जीत दर्ज की. शाम में ही हुए सीनियर जूनियर क्विज प्रतियोगिता में सबको पीछे छोड़ते हुए तिलैया ने ओवर ऑल शील्ड पर कब्जा जमाया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद वर्णवाल मुख्य अतिथि शामिल हुए. मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य कर्नल बीके भट्ट ने किया. मुख्य अतिथि प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को शील्ड प्रमाणपत्र दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक ले कर्नल शंभुशरण ने की.

हॉकी में नालंदा ने अंबिकापुर को 5-0 से हराया

बुधवार को प्रात: हॉकी मैच में नालंदा ने 5-0 से अंबिकापुर को पराजित किया. फुटबॉल जूनियर में भुनेश्वर ने गोपालगंज को 2-1 से हरा कर जीत हासिल की. फुटबॉल के ही एक और रोमांचक मैच में नालंदा ने 1-0 का फासला रखते हुए तिलैया को पीछे छोड़ा. वालीबॉल में भी नालंदा ने दो सेट में तिलैया पर जीत दर्ज की. बास्केटबॉल में नालंदा ने गोपालंगज को 32-29 से मात दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें