29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनते ही टूटने लगी सड़क

– जयनारायण – दारू (हजारीबाग) : झारपो–गाड़ी साड़म सड़क पूरी होने से पहले ही टूटने लगी है. 2.10 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का काम अक्तूबर 2013 में पूरा होना है. दारू, इचाक, टाटीझरिया प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क का निर्माण […]

– जयनारायण

दारू (हजारीबाग) : झारपोगाड़ी साड़म सड़क पूरी होने से पहले ही टूटने लगी है. 2.10 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का काम अक्तूबर 2013 में पूरा होना है. दारू, इचाक, टाटीझरिया प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क का निर्माण हजारीबाग की कामधेनु कंपनी करा रही है.

सड़क निर्माण कार्य 2011-12 में शुरू हुआ था. लरतांगों में करीब 500 फीट झरपो में दो किमी पीसीसी सड़क बननी है. देवरिया कॉलोनी से झरपो मोहलनिया तक कालीकरण का काम पूरा हो चुका है. पर जगहजगह सड़क उखड़ने लगी है.

कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र प्रसाद का कहना है : अभी काम पूरा नहीं हुआ है. बरसात का समय है. इसमें मिट्टी धंस जाती है. जहां पर भी सड़क कलवर्ट टूटे हैं, संवेदक द्वारा मरम्मत करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें