– जयनारायण –
दारू (हजारीबाग) : झारपो–गाड़ी साड़म सड़क पूरी होने से पहले ही टूटने लगी है. 2.10 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का काम अक्तूबर 2013 में पूरा होना है. दारू, इचाक, टाटीझरिया प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क का निर्माण हजारीबाग की कामधेनु कंपनी करा रही है.
सड़क निर्माण कार्य 2011-12 में शुरू हुआ था. लरतांगों में करीब 500 फीट व झरपो में दो किमी पीसीसी सड़क बननी है. देवरिया कॉलोनी से झरपो मोहलनिया तक कालीकरण का काम पूरा हो चुका है. पर जगह–जगह सड़क उखड़ने लगी है.
कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र प्रसाद का कहना है : अभी काम पूरा नहीं हुआ है. बरसात का समय है. इसमें मिट्टी धंस जाती है. जहां पर भी सड़क व कलवर्ट टूटे हैं, संवेदक द्वारा मरम्मत करायी जायेगी.