23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

कोडरमा : अभ्रक नगरी कोडरमा की धरती पर किसका राज होगा, किसके सिर पर ताज सजेगा और किसे जनता नकारेगी. इस पर से मंगलवार को परदा हट जायेगा. विधानसभा चुनाव को लेकर 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होन ेवाली मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं की दिल की […]

कोडरमा : अभ्रक नगरी कोडरमा की धरती पर किसका राज होगा, किसके सिर पर ताज सजेगा और किसे जनता नकारेगी. इस पर से मंगलवार को परदा हट जायेगा. विधानसभा चुनाव को लेकर 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होन ेवाली मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं की दिल की धड़कनें तेज हो गयी है.
सोमवार को सभी का इंतजार सिर्फ मतगणना का था. जनता ने किसे साथ दिया है. यह मतगणना पूरी होने के बाद स्पष्ट होगा. कोई राजद के मजबूत होने की बात करता रहा है तो कोई भाजपा को मोदी लहर का साथ मिलने की. हालांकि सच्चई तो इवीएम में कैद है. इवीएम का राज मंगलवार को खुलेगा. जिसके सिर पर ताज सजेगा उसके लिए मंगलवार मंगल भी होगा तो हारने वाले के लिए अमंगल. आम लोगो को भी बस मतगणना पूरी होने का इंतजार है. इधर, प्रमुख प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आशस्त दिखें. कोडरमा सीट पर राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वह 1998 से लगातार जीतती आयी है.
इस बार अगर उन्हें जीत मिलती है, तो यह अपने आप में रिकॉर्ड होगा. वहीं अगर भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को जीत मिलती है, तो कोडरमा में पहली बार कमल खिलेगा. इन सभी के बीच झाविमो प्रत्याशी भीम साहू को जनता का कितना साथ मिला, यह भी देखना दिलचस्प होगा.
जनता का मिला है अपार समर्थन : अन्नपूर्णा
प्रभात खबर से बातचीत में राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है. अब बस यह जानने का इंतजार है कि जीत हार का अंतर कितना होता है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन व सहयोग मिला है और जनता उन्हें इस बार भी जितायेगी.
जनता पर पूरा भरोसा : डॉ नीरा यादव
भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने बातचीत में कहा कि चुनाव में उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिला है. मतगणना का इंतजार है. जनता पर पूरा भरोसा है. वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त है. उनकी जीत जनता की जीत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कोडरमा ही नहीं पूरे राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सामने आयेगी.
जनता का मिलेगा आशीर्वाद : भीम साहू. झाविमो प्रत्याशी भीम साहू ने बातचीत में कहा कि चुनाव में जनता का आर्शीवाद उन्हें मिला है और जनता के आर्शीवाद के बल पर ही वह यहां तक पहुंचे है और उन्हें जीत का भरोसा है. उन्होंने कहा कि जनता के सवालो को लेकर हम मुखर है और पहले भी थे और इसी मुद्दे को लेकर जनता ने उन्हें जरूर साथ दिया होगा इसका उन्हें भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें