हेडिंग- एकता व अनुशासन एनसीसी का मूल उद्देश्य22कोडपी1. शिविर को संबोधित करते सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.प्रतिनिधि, कोडरमासैनिक स्कूल तिलैया के कर्नल गैडियक स्टेडियम में 22 से 31 दिसंबर तक चलने वाले एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्राचार्य कर्नल वीर कुमार भट्ट ने सोमवार को किया. दस दिनों तक चलने वाले शिविर में सीनियर व जूनियर डिवीजन के कुल 400 एनसीसी कैडेट सामाजिक सेवा के तहत दहेज विरोधी रैली, सफाई अभियान, एंटी पॉलीथिन रैली, स्वच्छ भारत रैली व 22 फायरिंग, नाइट रूट मार्च, लांग रूट मार्च, हार्स राइडिंग आदि जैसे साहसिक प्रशिक्षणों में भाग लेंगे. शिविर के सफल आयोजन को लेकर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल एके रजक, कैंप कमांडेट स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर व एनसीसी के पदाधिकारियों के निर्देशन में कैंप के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने बताया कि एनसीसी का मूल उद्देश्य एकता व अनुशासन है. इन चीजों के साथ-साथ कैडेट कैंप में कई प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिनसे उनमें साहस, पराक्रम व देशभक्ति की भावना जागृत होगी. वहीं कैंप कमांडेट स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने कहा कि कैंप के अंतर्गत कैडेट साहचर्य, स्वालंबन अपनी सुरक्षा, संरक्षा, श्रम के प्रतिनिष्ठा, नेतृत्व आदि सीखेंगे. इस अवसर पर एनसीसी के ले अभिजीत साहा, चीफ ऑफिसर जी परीडा, फर्स्ट ऑफिसर अमरेंद्र नाथ नंदा, फर्स्ट ऑफिसर एस कोसी, सेकेंड ऑफिसर संजय सिंह, आशुतोष मुखर्जी, थर्ड ऑफिसर केसी पांडा, राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक पांडेय, सूबेदार राजीव कुमार, कार्यालय सहायक महेश प्रसाद के अलावा एनसीसी सेवा कर्मी व अन्य मौजूद थे.
सैनिक स्कूल का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू, प्राचार्य ने कहा
हेडिंग- एकता व अनुशासन एनसीसी का मूल उद्देश्य22कोडपी1. शिविर को संबोधित करते सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट.प्रतिनिधि, कोडरमासैनिक स्कूल तिलैया के कर्नल गैडियक स्टेडियम में 22 से 31 दिसंबर तक चलने वाले एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्राचार्य कर्नल वीर कुमार भट्ट ने सोमवार को किया. दस दिनों तक चलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement