21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन व फ्लैट देने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार

डोमचांच. लोगों को जमीन व फ्लैट बना कर देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को शहीद चौक निवासी आनंद साव (पिता सहदेव साव) को गिरफ्तार किया. आनंद ने अपने भाइयों व पिता के साथ मिल कर जमीन व फ्लैट बना कर दिलाने के नाम पर कई […]

डोमचांच. लोगों को जमीन व फ्लैट बना कर देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को शहीद चौक निवासी आनंद साव (पिता सहदेव साव) को गिरफ्तार किया. आनंद ने अपने भाइयों व पिता के साथ मिल कर जमीन व फ्लैट बना कर दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसे लिये. बाद में वायदे से मुकर गया. इसको लेकर डोमचांच थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शनिवार को डोमचांच पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार किया. वहीं दर्ज मामले में आनंद के अलावा चंदन साव, पंकज साव (सभी के पिता सहदेव साव) व सहदेव साव भी आरोपी हंै. ठगी को लेकर पूर्व में ही लोगों ने शिकायत दर्ज करायी थी. स्थानीय सुभाष गुप्ता, रंजीत साव, परितोष साव, नवीन गुप्ता, राजेश साव, संतोष यादव, संतोष कुमार, मोहन साव, संजय कुमार, अनिल मेहता, इरफान खान आदि से ठगी की गयी है. मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं. आनंद को पुलिस ने कोडरमा जेल भेज दिया है. दर्ज मामले में एक करोड़ रुपये की ठगी की बात कही गयी है, पर थाने पहुंचे लोगों ने चारों पिता पुत्र पर झांसा देकर तीन करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें