कोडरमा : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप चौक से रोड शो की शुरुआत की. इसके बाद रोड शो झंडा चौक से ओवरब्रिज होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा. यहां से भादेडीह व बाद में स्टेशन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचा. यहां सभा हुई. रोड शो के दौरान शहर के लोगों ने जगह-जगह अन्नपूर्णा देवी का स्वागत किया. रोड में सैकड़ों लोग शामिल हुए. झंडा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले चार चुनावों में आप लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना. एक जन प्रतिनिधि का जो दायित्व व कर्तव्य होता है, उसे मैंने बखूबी निभाने का प्रयास किया. क्षेत्र का विकास किया. उन्होंने लोगों से एक बार फिर मौका देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो बचे हुए कामों को शीघ्र पूरा करेंगे. हमें किसी भी भ्रम जाल में नहीं पड़ना है. सभा की अध्यक्षता व्यवसायी श्याम सुंदर सिंघानिया ने की व संचालन घनश्याम तुरी ने किया. सभा को कंवलजीत सिंह, संजीव खेतान, गुलाम जिलानी, उमाशंकर यादव, विनय कुमार बेलू, सुदर्शन यादव, कृष्णा बरहपुरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, सुरेंद्र यादव, महेश यादवआदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुनील जैन, संजय शर्मा, निलेश लोहानी, कुमार पुजारा, मनोज सहाय पिंकू, शैलेश कुमार शोलू, रामचंद्र राम, रीना खेतान, राम अवतार शर्मा आदि थे.
प्रचार के अंतिम दिन राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा ने झोंकी ताकत
कोडरमा : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप चौक से रोड शो की शुरुआत की. इसके बाद रोड शो झंडा चौक से ओवरब्रिज होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा. यहां से भादेडीह व बाद में स्टेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement