मरकच्चो. राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर राजद के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता का साथ व विश्वास उन पर वर्षों से है. इस बार भी जनता के साथ व विश्वास की जीत होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ अमन शांति कायम रखना राजद का उद्देश्य है और राजद इसी नीति पर आगे चल कर भी काम करेगा.
अन्नपूर्णा देवी ने मरकच्चो, नादकरी, महुआटांड़, पपलो, तेलियामारन, विंधनियां, अम्बाडीह आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया. उनके साथ राजकुमार यादव, गौरी शंकर सिंह, नूर आलम, कैलाश यादव, विजय सिंह, रंजीत सिंह, यासीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी आदि थे.