18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरकच्चो व कोडरमा प्रखंड में राजद को मिली थी निर्णायक जीत

इतिहास के झरोखे सेअन्नपूर्णा देवी ने चौथी बार जीत हासिल कर बनाया था रिकार्डगौतम राणाकोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव 2009 कई मायनों में दिलचस्प रहा था. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र स्थित सतगावां प्रखंड कभी राजद का गढ़ माना जाता था, मगर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से झाविमो को बढ़त मिली थी. हालांकि, 2009 के […]

इतिहास के झरोखे सेअन्नपूर्णा देवी ने चौथी बार जीत हासिल कर बनाया था रिकार्डगौतम राणाकोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव 2009 कई मायनों में दिलचस्प रहा था. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र स्थित सतगावां प्रखंड कभी राजद का गढ़ माना जाता था, मगर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से झाविमो को बढ़त मिली थी. हालांकि, 2009 के चुनाव में मतगणना के दौरान सतगांवा, झुमरीतिलैया व कोडरमा शहर में अन्य दलों से पिछड़ने के बाद भी राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. दरअसल सतगावां में जहां झाविमो को बढ़त मिली थी, वहीं झुमरीतिलैया में भाजपा ने और कोडरमा शहर में बसपा प्रत्याशी ने राजद प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया था. इन सबसे अलग कोडरमा (डोमचांच सहित) व मरकच्चो प्रखंड में राजद को काफी मत मिले थे जो निर्णायक बढ़त के साथ ही बड़े अंतर से जीत का कारण बना. 2009 के चुनाव में प्रखंड वार मतों के परिणाम देखने के बाद स्पष्ट होता है कि सतगावां जो कभी राजद का गढ़ हुआ करता था वहां बाबूलाल मरांडी के नाम पर झाविमो को बढ़त मिली थी. हालांकि यह मात्र 310 मतों की बढ़त थी. सतगावां प्रखंड में राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को 6686, झाविमो प्रत्याशी रमेश सिंह को 6996, झामुमो प्रत्याशी महेश राय को 2217, भाजपा प्रत्याशी विजय साव को 868 और बसपा प्रत्याशी साजिद हुसैन को 1701 मत मिले थे. झुमरीतिलैया की बात करें तो यहां भाजपा को सबसे अधिक मत मिले थे. यहां राजद को 5205, भाजपा को 7459, झामुमो को 1500, झाविमो को 4794 और बसपा को 2124 मत मिले थे. वहीं कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में बसपा को सबसे अधिक मत मिले थे, जबकि यहां दूसरे स्थान पर राजद रहा. यहां राजद को 1530, बसपा को 1740, झामुमो को 474, भाजपा को 1126 वोट मिले थे. कोडरमा प्रखंड में राजद ने अन्य दलों से काफी बढ़त ली थी. यहां राजद को 19222, झामुमो को 7444, झाविमो को 7152, भाजपा को 10994, बसपा को 5029 मत मिले थे. इसी प्रकार मरकच्चो प्रखंड में राजद को 14279, झाविमो को 9538, भाजपा को 7207, झामुमो को 2758 और बसपा को 2783 मत मिले थे. इसी प्रकार 2009 के चुनाव में राजद प्रत्याशी सह विधायक अन्नपूर्णा देवी ने अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए 46922 मत लाकर चौथी बार इस सीट से जीतने का रिकार्ड बनाया था.वर्ष 2009 में किसको मिला था कितना मतअन्नपूर्णा देवी (राजद) : 46922रमेश सिंह (झाविमो) : 29639विजय साव (भाजपा) : 27654महेश राय (झामुमो) : 14393साजिद हुसैन (बसपा) : 13377सिकंदर धोबी (निर्दलीय) : 3673शिवनंदन कुमार शर्मा (निर्दलीय) : 2062प्रमेश्वर महतो (भाकपा माले) : 1588विरेंद्र यादव (निर्दलीय) : 1444राज किशोर प्र. मोदी (निर्दलीय) : 1346

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें